Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन ने भिंगराड़ा के दीपक शर्मा का किया सम्मान

स्मृति चिह्न, नकद राशि और शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

देवभूमि टुडे

चंपावत। बहुमुखी प्रतिभा के धनी दीपक शर्मा को सम्मानित किया गया। CZPA (चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन) ने दिव्यांगता के बावजूद समाज में योगदान देने वाले भिंगराड़ा क्षेत्र के दीपक शर्मा को सम्मानित किया। CZPA के अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली की अध्यक्षता और महामंत्री गिरीश सिंह बिष्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही नकद धनराशि भी भेंट की गई।

वक्ताओं ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद दूरस्थ गांव के दीपक शर्मा ने अपनी शारीरिक कमी को अपने जीवन में कभी आड़े नहीं आने दिया। बेहतरीन चित्रकार और सजग पत्रकार के रूप में समाज के सशक्त प्रहरी के तौर पर वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। उन्हें पूर्व में चुनाव विभाग ने दिव्यांग लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था। साथ ही वे पिछले साल दिव्यांग राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

इस मौके पर दीपक शर्मा ने कहा कि CZPA द्वारा किया गया उनका सम्मान उनके हौसले को और बढ़ाएगा। वे पूरी जिम्मेदारी से काम करते हुए समाज में योगदान करेंगे। विश्व दिव्यांग दिवस पर 3 दिसंबर को हुए कार्यक्रम में CZPA के कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी ललित मोहन जोशी और चंद्रशेखर जोशी मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.