लांस नायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम पर बनी चामी-लीदू-खेती-काकड़ी सड़क है बदहाल डामरीकरण नहीं होने से गड्ढों में पटी सड़क देवभूमि टुडे चंपावत/बाराकोट। बाराकोट ब्लॉक के चौमेल क्षेत्र में शहीद लांस नायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम पर बनी चामी-लीदू-खेती-काकड़ी सड़क की बदहाली से तंग ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी की। उन्होंने जल्द सड़क पर डामरीकरण न होने पर आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना था कि 14 वर्ष पूर्व लोनिवि ने 2.50 किमी लंबी चामी-लीदू-खेती-काकड़ी मोटर मार्ग का निर्माण किया था। जिसके बाद एक किमी के हिस्से में डामरीकरण एक हिस्से में डामरीकरण किया और शेष हिस्सा छोड़ दिया। डामरविहीन सड़क का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मानसून में सड़क की हालत और खराब हो गई है। सड़क पर वाहनों का संचालन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कहा कि कई बार बलिदानी के नाम पर रखी गई इस सड़क की हालत ठीक करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शीघ्र डामर
© 2025. All Rights Reserved.