चंपावत जिले के दो अस्पतालों से रेफर किए
3 दिसंबर को लोहाघाट के पास मायावती रोड पर हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के पास अद्वैत आश्रम मायावती मार्ग पर एक बाइक खड़ी पिकअप जीप से टकरा गई। हादसे में दो युवक बुरी तरह चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आपात चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस ने दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। और फिर जिला अस्पताल से हायर सेंटर भेजा गया। दोनों जख्मी युवक लोहाघाट पीजी कॉलेज के छात्र हैं।


आज 3 दिसंबर को अपरान्ह प्रकाश चंद्र जोशी (19) पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी अदखंडी बाराकोट और कमल किशोर (18) पुत्र रमेश राम, निवासी तड़ीगांव बाराकोट अपनी बाइक (यूके 03ए 2709) से मायावती की ओर जा रहे थे, तभी फोर्ती गांव से पहले बनीगांव के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़ी पिकअप जीप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इलाज कर रहीं चिकित्सक डॉ. बीना ने बताया कि प्रकाश चंद्र जोशी के पांव में काफी चोटें आई हैं। जबकि कमल किशोर के सिर और मुंह में गहरी चोटें लगी हैं।
दोनों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है। बाद में इलाज के बाद जिला अस्पताल से भी दोनों छात्रों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। लोहाघाट के थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय पिकअप जीप सड़क पर खड़ी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© 2025. All Rights Reserved.