187.95 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिली
हेलीकॉप्टर सुविधा के बाद पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम में तीर्थ यात्रियों को धाम के नजदीक हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ मिल सकेगा। ठुलीगाड़ से 12 किलोमीटर दूर हेलीपैड निर्माण परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हेलीपैड का निर्माण नेपाल सीमा से लगे चूका क्षेत्र में किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 187.95 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।
DM मनीष कुमार ने बताया कि हेलीपैड निर्माण की स्वीकृति के साथ अब पूर्णागिरि धाम के नजदीक हेली सेवा शुरू होने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। हेलीपैड निर्माण के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में कुल निर्माण की 60 फीसदी की राशि की 112.77 लाख रुपये जारी करने की अनुमति दी गई है। हेलीपैड के निर्माण से चूका और पूर्णागिरि घाटी क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। हेलीकॉप्टर सुविधा के बाद आम तीर्थयात्री खासकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पूर्णागिरि धाम के दर्शन करना आसान होगा। हेलीपैड बनने से क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन के विस्तार के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
© 2025. All Rights Reserved.