Wednesday Dec 17, 2025

मुख्य सचिव आनंद वर्धन को बुजुर्ग पत्रकार पेंशन योजना के आदेश में संशोधन को दिया ज्ञापन

चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन ने उठाई आवाज

वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना के लिए 15 साल के स्थान पर मान्यता की अवधि 5 साल करने की मांग

देवभूमि टुडे

चंपावत। CZPA (चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन) ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर 5 दिन में दूसरी बार शासन तक अपनी आवाज पहुंचाई है। 60 साल और उससे अधिक के पत्रकारों के लिए लागू पेंशन योजना के नियमों में शिथिलता देने का आग्रह करते हुए आज 2 दिसंबर को मुख्य सचिव आनंद वर्धन को ज्ञापन सौंपा गया। 

मुख्य सचिव को ज्ञापन देते CZPA के पदाधिकारी।

इसे लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली और नव निर्वाचित महामंत्री गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बुजुर्ग पत्रकार पेंशन योजना के लिए मान्यता अवधि 2016 में जारी मूल शासनादेश की तरह ही 5 वर्ष करने का आग्रह किया गया है।

ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना के लिए 5 साल की मान्यता को  वर्ष 2021 में शासनादेश में संशोधन करते हुए 15 साल कर दिया गया। समयावधि बढ़ाने से अधिकांश पत्रकार इस योजना के लाभ से वंचित हो जा रहे हैं।

ज्ञापन देने वालों में एसोसिशन के निवर्तमान महामंत्री सतीश जोशी सत्तू, वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडेय, सूरी पंत, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, राजीव मुरारी, दिनेश भट्ट, मृदुल पांडेय, संजय भट्ट आदि शामिल थे। इससे 5 दिन पूर्व 28 नवंबर को  मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत को भी संगठन ने इसे लेकर ज्ञापन दिया था।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.