उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने वेतन सहित कई मांगों को लेकर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र के रोडवेज कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इसे लेकर कर्मियों में नाराजगी है। इसे लेकर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने मंडलीय प्रबंधक को पत्र भेज जल्द वेतन नहीं मिलने सहित कई अन्य मांगों का समाधान नहीं होने पर पर 4 दिसंबर को कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
यूनियन के मंडल मंत्री नीरज सिंह ने 1 दिसंबर को मंडलीय प्रबंधक को भेजे ज्ञापन में कर्मियों का वेतन अविलंब देने की मांग की है। कहा कि अक्टूबर और नवंबर माह का वेतन नहीं मिलने से कर्मियों को दुश्वारी हो रही है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। शीघ्र वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। संगठन ने कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण, मार्ग आवंटन का आदेश संगठन को उपलब्ध कराने, टनकपुर के लिए 10 नई बसों की मांग, पुरानी बसों को बिना विश्राम के दूसरे रूट पर न हीं भेजने, उत्तर प्रदेश से समझौते के विपरीत आ रही बसों पर रोक, डग्गामारी पर अंकुश लगाने आदि की मांग की है। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर 4 दिसंबर को कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।
© 2025. All Rights Reserved.