Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत में आयोजित गीता जयंती पर हुए कई कार्यक्रम

हिंदू मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने युद्ध के मैदान में अर्जुन को गीता के अनमोल वचन सुनाए थे

देवभूमि टुडे

चंपावत। मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गिरीश पांडेय और पंडित हीरा बल्लभ पांडेय ने कहा कि गीता का संदेश, गीता की सीख अनमोल है। आज मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी (1 दिसंबर) को कुर्मांचल एंग्लो संस्कृत विद्यालय में आयोजित गीता जयंती कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वय ने कहा कि हिंदू मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने युद्ध के मैदान में अर्जुन को गीता के अनमोल वचन सुनाए थे। यानी इसी दिन हिंदू धर्म के पवित्र और अनुकरणीय श्रीमद्भगवद गीता का जन्म हुआ था। इसी कारण गीता जयंती पर्व मनाया जाता है।

मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय,प्रबंधक अमरनाथ वर्मा, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, संस्कृत के विद्वान डॉ. कीर्ति बल्लभ शगटा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। प्रधानाचार्य पंडित बसंत बल्लभ पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। सीमा पांडेय और हेमा जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में सरस्वती गीत, श्रीकृष्ण गीता पर भाषण, भजन, श्लोक, अंत्याक्षरी के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.