पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने बल कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
15 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पंचम वाहिनी की सभी 18 BOP में होंगे कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी में कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने सभी बल कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वाहिनी मुख्यालय परिसर में शुरू यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चंपावत एवं इसकी सभी 18 BOP (सीमा चौकियों) पर विभिन्न स्थलों में व्यापक साफ-सफाई अभियान संचालित किए जाएंगे।


कमांडेंट विक्रम ने स्वच्छता को रोजमर्रा की आदत बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और समाज में स्वच्छता संदेश फैलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर SSB के अधिकारी-कार्मिकों के अलावा पंचम वाहिनी के संदीक्षा परिवार ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट शिव राम, करन चौहान, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार सहित तमाम कार्मिक मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.