Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत पहुंचे प्रदेश महामंत्री सतीश पांडेय का हुआ स्वागत

दुबारा निर्वाचित होने के बाद पहली बार गृह जिले पहुंचे पांडेय  

फार्मेसिस्ट डॉ. पांडेय की ओर से प्रदेश का नेतृत्व किया जाना सम्मान की बात

देवभूमि टुडे

चंपावत। राजकीय फार्मेसी अधिकारियों के मान्यता प्राप्त सेवा संघ डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के महामंत्री पर दुबारा निर्वाचित होने के बाद पहली बार चंपावत पहुंचे डॉ. सतीश पांडेय का जोरदार स्वागत किया गया। डॉ. पांडेय लोहाघाट विकासखंड के मडलक क्षेत्र के सीमावर्ती बगोटी गांव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में चंपावत के मादली

में रहते हैं। वे साहित्यिक चेतना मंच, नगरूघाट मंदिर और मेला समिति सहित अनेक सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हैं। उन्होंने ऊधमसिंह नगर के किच्छा में हुए प्रदेश अधिवेशन में भारी मतों से विजय प्राप्त की। उनके चंपावत पहुंचने पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की जिला शाखा ने जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन कर उनका अभिनंदन किया।

 

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णुगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता और जिला मंत्री रोशन विश्वकर्मा के संचालन में आज 1 दिसंबर में हुए स्वागत समारोह में वक्ताओं ने कहा कि दूरस्थ जिले के फार्मेसिस्ट डॉ. पांडेय की ओर से प्रदेश का नेतृत्व किया जाना सम्मान की बात है। कार्यक्रम में भूपेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र खर्कवाल, वरिष्ठ फार्मासिस्ट तान सिंह, रोशन लाल, योगेश कन्नौजिया, प्रमोद पांडेय, मनोज पुनेठा, प्रेम राम टम्टा, चतुर सिंह आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.