Monday Dec 1, 2025

प्रशास ने जारी की गाइड लाइन, DPRO और सभी चारों BDO को दिशा-निर्देश जारी 

हमले अथवा नुकसान के दृष्टिगत संवेदनशील एवं प्रभावित स्थलों का चिन्हांकन होगा 

वन्य-जीव संघर्ष रोकथाम को ग्राम पंचायतों में सुरक्षा उपाय जरूरी 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। DM मनीष कुमार ने जंगली जानवरों के वनों के नजदीक वाली ग्राम पंचायत क्षेत्रों में घुसने पर काबू करने के लिए गाइड लाइन जारी की है। चंपावत जिले के सभी चारों खंड विकास अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां जंगली जानवरों के हमले और नुकसान की घटनाएं अधिक होती हैं। 

 

DM मनीष कुमार।

पिछले कुछ समय से चंपावत जिले के कई ग्रामीण आबादी वाले हिस्सों के आसपास वन्य जंतुओं की दस्तक रही है। मंगोली के जंगल में पिछले माह एक ग्रामीण को तेंदुए ने मार डाला था। इसके अलावा बाराकोट के तड़ाग क्षेत्र में भालू व तेंदुए की लगातार दस्तक बनी हुई है। 

इसके मद्देनजर पंचायतों के आबादी से लगे क्षेत्रों में जंगली जानवरों के प्रवेश को नियंत्रित करने और भविष्य में जानवरों द्वारा हमलों की घटनाओं को कम से कम करने के उद्देश्य से DM मनीष कुमार ने जिला पंचायतराज अधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कहा गया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ऐसे सभी संवेदनशील एवं प्रभावित स्थलों का चिन्हांकन किया जाए, जहां जंगली जानवरों के आवागमन, हमले अथवा नुकसान की घटनाएं अधिक देखने में आती हैं।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.