Monday Dec 1, 2025

लखनऊ में आयोजित 32 सदस्यीय चंपावत की टीम का शानदार प्रदर्शन

देवभूमि टुडे

चंपावत/लखनऊ। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित स्काउट एंड गाइड्स के महाकुंभ जंबूरी में चंपावत जिले का 32 सदस्यीय दल आकर्षण का केंद्र बना। चंपावत की संस्कृति, इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता, प्रगति और युवा शक्ति को दर्शाया गया है। जंबूरी में चंपावत दल ने मार्चपास्ट, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलर पार्टी, फूड प्लाज़ा और प्रदर्शनी में आदर्श चंपावत की प्रस्तुति, देवीधुरा के प्रसिद्ध बगवाल का मंचित प्रदर्शन, साहसिक खेलों की आकर्षक प्रस्तुति, धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों की झलक और टीम ने सिग्नलिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दक्षता का प्रमाण दिया। CM पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना पर आधारित आदर्श चंपावत का 'लोगो' सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा। दल में चार मार्गदर्शक स्काउट-गाइड शिक्षक और 28 छात्र-छात्राएं शामिल थे। दल ने विभिन्न गतिविधियों में शिरकत करते हुए जिले का उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व किया। 

जंबूरी में मौजूद स्काउट-गाइड टीम।

प्रस्तुति के दौरान लोगो की विशेषताओं को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया गया—

'आदर्श चंपावत का ये चिन्ह निराला, संस्कृति की गाथा, इतिहास उजाला। हरी पहाड़ियां दें प्रकृति का संदेश, गियर दिखाएं प्रगति का विशेष। युवा करें राफ्टिंग उमंग से भरे, एकता-विकास के सपने संजोए खरे।'

स्काउट-गाइड के जिला सचिव दयाकृष्ण जोशी, स्काउट मास्टर संदीप कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त नमिता जोशी और जनार्दन गड़कोटी के मार्गदर्शन में 23 से 29 नवंबर तक हुए कार्यकम में स्काउट-गाइड्स ने पूरे जंबूरी में विशेष पहचान बनाई। दल में शामिल प्रमुख स्काउट्स-गाइड्स दीर्घा पांडेय, उन्नति चंद, मनीषा चंद, राजनंदनी, साक्षी, कुसुम, अंतरा, रेनू, किरण बिष्ट, पूजा तिवारी, दीपांशु भट्ट, सचिन भट्ट, कौशल शर्मा, लकी सिंह एवं आयुष्मान सिंह आदि ने अनुशासन, कौशल और सहभागिता से जिले का गौरव बढ़ाया। इस जंबूरी में भारत के साथ-साथ एशिया-पैसिफिक देशों की भागीदारी ने कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय रंग प्रदान किया।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.