1 दिसंबर से 2 दिन के चंपावत जिले के दौरे पर रहेंगे
दौरे के मद्देनजर सोमवार को होने वाली जन सुनवाई और मंगलवार को होने वाले तहसील दिवस को स्थगित किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड शासन के सीएस (मुख्य सचिव) आनंद वर्धन 1 दिसंबर से चंपावत जिले के दो दिनी दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्य सचिव के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर हर माह सोमवार (1 दिसंबर) को प्रस्तावित जन सुनवाई दिवस और मंगलवार (2 दिसंबर) को प्रस्तावित तहसील दिवस के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। वहीं डीएम मनीष कुमार ने मुख्य सचिव के दौरे की तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

दो दिवसीय भ्रमण में मुख्य सचिव आदर्श चंपावत में संचालित विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों आदि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएस आनंद वर्धन जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी हासिल करेंगे।
CS का ये है कार्यक्रम:
1 दिसंबर: एनएचपीसी बनबसा में विकास कार्यों की समीक्षा, शारदा घाट पर ब्रीफिंग, किरोड़ा नाला,शारदा नदी से होने वाले कटाव का निरीक्षण और श्यामलाताल का निरीक्षण।
2 दिसंबर: सुबह 10 बजे से कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा, 11.30 बजे से गोल्ज्यू कॉरिडोर पर मंत्रणा, जिले के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा, प्रतिनिधियों, व्यवसाइयों, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियें और प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता, मायावती आश्रम का भ्रमण, योग ग्राम कोलीढेक झील और एबटमाउंट का भ्रमण।

© 2025. All Rights Reserved.