मदर यूनिट चंपावत से लाया गया 16 यूनिट रक्त
खून की जरूरत होने पर अब नहीं लगानी होगी दूसरे जिलों की दौड़
विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवाड़ ने किया शुभारंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में खून की कमी अब जिंदगी पर भारी नहीं पड़ेगी। उप जिला अस्पताल को ब्लड स्टोरेज की सौगात मिली है। आज 29 नवंबर से ब्लड स्टोरेज यूनिट का संचालन शुरू हो गया है। शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवाड़ ने किया। कहा कि अब ब्लड स्टोरेज यूनिट से खून की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। इस यूनिट का लाभ टनकपुर-बनबसा की करीब 70 हजार की आबादी को मिलेगा। इसके अलावा सीमा पार नेपाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
अब तक यहां के लोगों को खून की जरूरत होने पर रुद्रपुर, नैनीताल सहित दूसरे जिलों की दौड़ लगानी पड़ रही थी। ब्लड स्टोरेज बनने से इस समस्या से निजात मिलेगी। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि लाइसेंस मिलने के बाद आज शनिवार से टनकपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट को शुरू कर दिया गया है। स्टोरेज में हर ग्रुप का चार-चार यूनिट रक्त रखा गया है। ब्लड स्टोरेज की मदर यूनिट चंपावत ब्लड बैंक होगी। पैथोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि सुबर मदर यूनिट चंपावत से 16 यूनिट रक्त लेकर आईं। इस साल सितंबर में भवन निर्माण के अलावा डीप-फ्रीजर, माइक्रोस्कोप, लैब तकनीशियन आदि की जरूरतों को पूरा किया गया था।
कई बार समय पर रक्त नहीं मिलना जानलेवा तक साबित होता रहा है। ब्लड स्टोरेज के संचालन से खून की कमी की वजह से ऑपरेशन, गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं, हादसे या दूसरी तरह की इमरजेंसी में होने वाली दुश्वारी कम हो सकेगी।
© 2025. All Rights Reserved.