24 नवंबर से काम नहीं कर रहा चंपावत का प्रधान डाकघर
UPS फुंकने से आई समस्या 6 दिन बाद भी नहीं हो सकी ठीक
बिछाई जा रही है अलग बिजली लाइन
देवभूमि टुडे
चंपावत। 51 किलोमीटर दूर तल्लादेश के तामली गांव की शांति देवी और उनके पति प्रहलाद राम आज महीने के अंतिम कार्यदिवस 29 नवंबर को डाकघर पहुंचे। उन्हें इलाज के लिए 8 हजार रुपये चाहिए थे, लेकिन रुपये नहीं निकल सके। इसी तरह लोहाघाट ब्लॉक के दिगालीचौड़ की हीरा देवी भी चंपावत के डाकघर आई, मगर वे भी मायूस लौटी। ये हाल सिर्फ इन तीन ग्रामीणों के नहीं हैं, बल्कि 24 नवंबर से ऐसे ही हाल यहां आए अधिकांश लोगों के रहे। चंपावत का GPO (प्रधान डाकघर) ठप है। इसमें तबसे कोई काम नहीं हो पा रहा है। और ये नौबत UPS खराब होने के कारण है। सभी काम बाधित होने से डाकघर में सन्नाटा है और लोगों को दुश्वारी हो रही है। क्या 1 दिसंबर से सेवा सुचारू होगी, इसे लेकर भी अपने निश्चित रूप से विभाग कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

जिला मुख्यालय के GPO में इस सप्ताह के पहले दिन 24 नवंबर सुबह 9 बजे UPS फुंक गया था। तबसे आज 29 नवंबर तक यानी पूरे सप्ताह कामकाज ठप रहा। काम ठप होने से लोगों को किस तरह की दुश्वारी होती है, इसे बयां करने की जरूरत नहीं है। जमा-निकासी से लेकर स्पीड पोस्ट तक का काम बाधित है। ना रुपये निकाल पा रहे हैं और नहीं आरडी सहित अन्य योजनाओं में जमा करा पा रहे हैं। विभाग ने जरूर विकास भवन स्थित डाकघर से दो कर्मियों को भेज अति आवश्यकीय कार्यों को सुचारू करने की कोशिश की है, लेकिन इससे कोई खास राहत नहीं मिल सकी।
क्या कहते हैं अधिकारी:
फुंके UPS के बदले नया UPS इस्टॉल तो पहले ही हो गया था, लेकिन इसको चलाने के लिए एक उपकरण आना है। आज 29 नवंबर के अपरान्ह तक इंजीनियर इसे लेकर आएंगे और अगले एक दिन में सिस्टम ठीक हो जाएगी। UPSके लिए बिजली की अलग लाइन भी बनाई जा रही है, ताकि आगे से इस तरह की समस्या न आए।
आईडी जोशी,
© 2025. All Rights Reserved.