टनकपुर क्षेत्र का मामला, मुकदमा दर्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र में शातिरों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 49 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
टनकपुर की बुजुर्ग चंद्रा बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 11 नवंबर को मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उनका बेटा एक केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको बचाने के लिए 50 हजार रुपये उसके खाते में डालो। बुजुर्ग महिला इससे काफी डर गई और काल करने वाले व्यक्ति ने उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया और किसी से बात न करने के लिए लगातार फोन पर बात करता रहा। धमका कर उससे पैसे खाते में डलवा लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 318 (4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
© 2025. All Rights Reserved.