Wednesday Dec 17, 2025

टनकपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पारित हुए 7 प्रस्ताव 

नवनिर्मित पार्किंग के जल्द  संचालन की कवायद 

पेयजल टैंकर, मोबाइल टायलेट, कीटनाशक दवाओं आदि की खरीद के प्रस्ताव पारित 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका टनकपुर का नए सिरे से गृह कर तय किया जाएगा। गृह कर के निर्धारण के लिए सर्वे किया जाएगा। 5 साल के लिए भवनों का ये सर्वे आउटसोर्स एजेंसी करेगी। इसके अलावा नगर पालिका में शामिल हुए नए क्षेत्रों के व्यवसायिक भवनों का भी सर्वे कराया जाएगा।  पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में आज 28 नवंबर  को हुई बोर्ड बैठक में ये निर्णय लिया गया। बैठक में कुल 7 प्रस्ताव पारित किए गए। 

टनकपुर नगर पालिका बोर्ड बैठक।

कर निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजने पर सहमति बनी। नवनिर्मित पार्किंग के संचालन के लिए तकनीकी जांच के बाद  निविदा प्रक्रिया कराने, 2024-25 की बैलेंस सीट बनाने, वर्षो पुराने Legacy Waste (ठोस कचरे का ऐसा ढेर जो किसी बंजर या अन्य भूमि में लंबे समय से पड़ा हो) के निस्तारण के लिए निविदा निकालने, पालिका को C श्रेणी से B श्रेणी में रखने, राज्य वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग की अवशेष राशि से जरूरत के मुताबिक पेयजल टैंकर, मोबाइल टायलेट, कीटनाशक दवाओं आदि की खरीद के प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही सीमेंट रोड से लगी वन विभाग तराई पूर्वी की निष्प्रयोज्य भूमि के उपयोग का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। 

टनकपुर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे बनबसा के EO दीपक चंद्र बुढ़लाकोटी के संचालन में हुई बैठक में सभासद दिनेश कुमार, हसीब अहमद, दिलदार अली, वकील अहमद, वर्षा शर्मा, सव्या बाल्मीकी, चर्चित शर्मा, आशा भटट, बबीता बर्मा, शैलेंद्र सिंह और सविता बिष्ट के अलावा पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ सहायक विनोद चंद्र बिष्ट, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.