Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन की मांग 

मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत को दिया ज्ञापन 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। CZPA (चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन) ने 60 साल और उससे अधिक के

पत्रकारों के लिए लागू पेंशन योजना के नियमों में शिथिलता देने का आग्रह किया है। इसे लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली और नव निर्वाचित महामंत्री गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज 28 नवंबर को चंपावत जिले के दौरे पर आए मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत को ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि वर्तमान में वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना के लिए 15 साल की मान्यता का होना अनिवार्य है। मान्यता की इस अवधि को 2016 में जारी मूल शासनादेश की तरह ही 5 वर्ष करने का आग्रह किया गया है। वर्ष 2021 के शुरू में शासनादेश में संशोधन करते हुए पेंशन योजना की पात्रता के लिए 5 के बजाय 15 वर्ष की राज्य अथवा जिला स्तरीय मान्यता की अनिवार्यता है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिशन के निवर्तमान महामंत्री सतीश जोशी सत्तू, वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडेय, मानेश्वर समाचार की संपादक जया पुनेठा, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, राजीव मुरारी, पंंकज पाठक आदि शामिल थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.