लोहाघाट खड़ी बाजार में खतरा बना है जर्जर पोल
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के खड़ी बाजार में वर्षों से जर्जर और खतरा बने बिजली के पुराने पोल को हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगोंं ने आज 28 नवंबर को प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पुराना पोल नहीं हटाया गया, तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा।
व्यापारियों का कहना है कि ऊर्जा निगम ने खड़ी बाजार में नया बिजली पोल लगाकर सभी के कनेक्शन भी नए पोल में शिफ्ट कर दिए, लेकिन पुराना क्षतिग्रस्त पोल आज तक नहीं हटाया गया है। पोल पर अभी भी कई उपभोक्ताओं के मीटर लगे हुए हैं। इस जर्जर पोल के गिरने का भी अंदेशा है। नागरिकों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद ऊर्जा निगम अनदेखी कर रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में विपिन वर्मा, टीकादेव खर्कवाल, प्रकाश बगौली, शंकर सिंह, अजय पुनेठा, मनोज जोशी, नरेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में वयापारी और नागरिक शामिल थे। वहीं ऊर्जा निगम का कहना है कि खड़ी बाजार में पुराने पोल को शीघ्र हटाया जाएगा। इसके लिए कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ेगी। नगर के अन्य स्थानों पर भी पुराने पोल हटाने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।
© 2025. All Rights Reserved.