धूरा सहकारी समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र चौड़ाकोटी के नेतृत्व में किसानों ने की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत। धूरा साधन सहकारी समिति लिमिटेड सूखीढांग ने किसानों को मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ देने की मांग की है। इसे लेकर आज 28 नवंबर को समिति के लगातार 11 वीं बार अध्यक्ष बने महेश चंद्र चौड़ाकोटी के नेतृत्व में DM को ज्ञापन सौंपा गया।

कहा गया कि क्षेत्र के किसानों ने समिति के माध्यम से फसली ऋण लिया है। इस रकम से किसानों ने अदरक, गडेरी, धान आदि फसलें बोई थी। अध्यक्ष चौड़ाकोटी ने कहा कि समिति के माध्यम से किसानों का फसली बीमा भी करवाया गया। मानसून काल में अत्यधिक बारिश होने के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कहा कि अधिकांश किसान फसल उत्पादन कर आजीविका चलाते हैं। नुकसान होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन में समिति के किसानों को बीमा कंपनी के जरिए बीमा का लाभ दिए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेम सिंह बोहरा, प्रताप सिंह, पंकज चौडाकोटी, हरीश चंद्र, इंद्र सिंह, भुवन चंद्र, मनीष चौड़ाकोटी समिति संचालक खष्टी देवी, महेंद्र सिंह बोहरा, प्रकाश आदि शामिल थे। डीएम मनीष कुमार ने नियमत: कार्रवाई करने का किसानों को भरोसा दिलाया है।
© 2025. All Rights Reserved.