चल्थी क्षेत्र के एक ग्रामीण ने लगाया आरोप
DM को ज्ञापन दे जांच एवं कार्रवाई की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक चल्थी क्षेत्र में रेता-बजरी का स्टॉक निजी जमीन के बजाय सरकारी भूमि पर करने का एक खनन कारोबारी पर आरोप लगा है। इसे लेकर चल्थी के एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज जांच और कार्रवाई का आग्रह किया है।
चल्थी क्षेत्र के भैरव सिंह ने 27 नवंबर को DM को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि चल्थी का एक खनन कारोबारी रेता-बजरी का स्टॉक सरकारी जमीन में कर रहा है। साथ ही जिस जगह का खनन पट्टा आवंटित किया गया है, उस स्थान के बजाय दूसरी जगह से खनन करने की तोहमत मढ़ी गई है। ग्रामीण भैरव सिंह ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिस कारोबारी पर आरोप लगे हैं, उन्होंने इस संबंध में अपना पक्ष नहीं रखा है।
ग्रामीण के इन आरोपों को लेकर खनन विभाग द्वारा क्या कुछ किया जा रहा है, आरोप सही हैं या गलत है, इसे लेकर खनन विभाग का कोई जवाब अभी नहीं आया है। वहीं DM मनीष कुमार ने ग्रामीण द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करवाने की बात कही है।
© 2025. All Rights Reserved.