DM मनीष कुमार ने थपथपाई पीठ, कहा-नैतिक का प्रदर्शन किशोरों और युवाओं को देगा प्रेरणा
इंद्रपुरी के 9वीं के छात्र नैतिक राष्ट्रीय फुटबॉल ट्रायल्स (अंडर-14) प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। नैतिक करायत का SGFI (School Games Federation of India) नेशनल अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इंद्रपुरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कुंदन सिंह बोहरा और कोच नीतेश ढेक ने बताया कि इंद्रपुरी के 9वीं के छात्र नैतिक 1 से 6 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में SGFI राष्ट्रीय फुटबॉल ट्रायल्स (अंडर-14) प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उनके चयन को जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम कोच मोहन सिंह राणा सहित कई लोगों ने बड़ी उपलब्धि बताया। फुटबॉल कोच नीतीश ढेक ने बताया कि नैतिक करायत ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वहीं अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए DM मनीष कुमार ने नैतिक करायत को सम्मानित किया। 27 नवंबर को हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नैतिक का शानदार प्रदर्शन और चयन चंपावत जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि होने के साथ ही क्षेत्र के किशोरों और युवाओं को प्रेरणा भी देगी।
© 2025. All Rights Reserved.