खिताबी मुकाबले में मेजबान चंपावत 44 रन से हारी
पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरुस्कृत किया
स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ ही विभिन्न वाहिनियों के बीच सौहार्द बढ़ाने का माध्यम है खेल: कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ ने SSB की अंतरवाहिनी क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम की। आज 27 नवंबर को हुए खिताबी मुकाबले में उसने मेजबान पंचम वाहिनी चंपावत को 44 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ ने 15 ओवर में 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचम वाहिनी चंपावत की पूरी टीम 97 रन पर सिमट गई। विजेता टीम इससे पूर्व लीग मैच में भी चंपावत पर भारी पड़ी थी। जीवटता, तकनीक और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए पिथौरागढ़ ने खिताब अपने नाम किया। कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने विजेता और उप विजेता टीम को पदक व ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की खेल भावना, प्रदर्शन व जुझारूपन की सराहना की।


कमांडेंट विक्रम ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल भावना ही नहीं, बल्कि विभिन्न वाहिनियों के बीच सौहार्द, सहयोग और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देने का बेहतर माध्यम भी है।
इसी के साथ 3 दिनी अंतरवाहिनी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 3 टीमों (मेजबान चंपावत, पिथौरागढ़ व 11वीं वाहिनी डीडीहाट) ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम, द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट शिव राम, सहायक कमांडेंट संचार नवीन कुमार, नीरज चौहान, 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ एवं SSB के कार्मिक मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.