Wednesday Dec 17, 2025

सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन का अभियान 

चंपावत में फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने दिलाई शपथ 

नुक्कड़ नाटक के अलावा छात्र-छात्राओं की 'नशा मुक्त उत्तराखंड' विषय पर प्रतियोगिता भी हुई 

नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए काम करने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य सामश्वा आर्य और जनक चंद का हुआ सम्मान 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने कहा कि नशा किसी एक की समस्या नहीं, बल्कि पूरे परिवार के सपनों, सेहत और खुशियों पर प्रहार करने वाली सामाजिक चुनौती है। सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा एसएसजे विश्वविद्यालय के चंपावत कैंपस में आज 27 नवंबर को हुए नशा मुक्ति जनजागरण एवं युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस इस पहल का उद्देश्य किशोर व युवा को नशे से दूर रख उनका भविष्य सुरक्षित करना एवं मां व परिवार के अन्य लोगों की चिंता कम करना है। उन्होंने सभी को नशामुक्ति की सामूहिक शपथ भी दिलाई। 

SP अजय गणपति ने नशीले पदार्थों के कानूनी, सामाजिक और व्यक्तिगत खतरों के प्रति जागरूक किया। जिला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष बहुगुणा ने नशे के शारीरिक, मानसिक एवं पारिवारिक दुष्परिणामों पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। 

नशे के नुकसान को सरल और सहज ढंग से समझाने के लिए लोहाघाट के कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें नशे के पारिवारिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर मार्मिक संदेश दिया गया। इसके साथ ही लघु फ़िल्म के जरिए भी नशामुक्ति का संदेश दिया गया। 

छात्र-छात्राओं ने 'नशा मुक्त उत्तराखंड' विषय पर संवाद, चर्चा, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की। भाषण प्रतियोगिता में गीता गहतोड़ी, हार्दिक व मनीषा और पोस्टर प्रतियोगिता में गुंजन कार्की, ऋद्धि व प्रिया क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। 

समाज में नशे के खिलाफ लड़ाई और जागरूकता के लिए काम  करने वाले GIC सिप्टी के प्रभारी प्रधानाचार्य सामश्वा आर्य और जनक चंद को गीता धामी ने सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, BJP जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, वरिष्ठ नेता हरगोविंद बोहरा, सतीश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, पूर्व प्रमुख विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, पुष्पा ओझा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी सहित कई नेता मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.