नई दिल्ली में 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड में लोहाघाट ग्रोथ सेंटर के अमित कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट की
5 दिन में तैयार हुई लोहे से निर्मित तस्वीर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड का आज 27 नवंबर को नई दिल्ली में समापन हो गया। देशभर से आए कारोबारियों के अलावा इस बार 12 विदेशी कंपनियों ने भी इस मेले में हिस्सा लिया। लेकिन इसके कारोबारी पक्ष के इत्तर आज एक नवोन्मेषी नजरिए की बात होगी। मेले में चंपावत जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले लोहाघाट ग्रोथ सेंटर के लोहे के बर्तन तो आकर्षण के केंद्र थे ही, लेकिन लोहे के फ्रेम में बनी एक कलात्मक फोटो ने सबका ध्यान खींचा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस खूबसूरत फोटो को ग्रोथ सेंटर के अमित कुमार के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने बनाया।

मेले में 23 नवंबर को उत्तराखंड दिवस पर अमित कुमार ने इस खास फोटो को मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट किया। इस अंदाज में बनी तस्वीर की प्रशंसा करते हुए सीएम ने उनकी पीठ थपथपाई। अमित ने बताया कि लोहे में कटिंग कर इस फोटो को 5 दिन में तैयार किया गया। फोटो को बनाने में रुपये तो ज्यादा नहीं लगे, लेकिन महीन काम होने से समय और श्रम खूब लगा। अमित कुमार के नेतृत्व में रोहित कुमार, भुवन कुमार, विजय कुमार आदि ने सहयोग किया।
लौह उद्यमी अमित कुमार ने लोहे से कुछ माह पूर्व आध्यात्मिक महापुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर बनाई थी। डीएम मनीष कुमार ने इस तस्वीर को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए थे। जिस पर अमल कर अमित ने अब दूसरी तस्वीर मुख्यमंत्री धामी की बनाई। इस तस्वीर की खूबसूरत कलाकृति को देख मेले में 5 ऑर्डर मिले हैं। 3 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2 लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर का ऑर्डर मिला। अमित कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव आनंद वर्धन की तस्वीर भी बनाई गई है।
© 2025. All Rights Reserved.