Wednesday Dec 17, 2025

फुंके UPS ने 4 दिन से ठप की चंपावत डाक विभाग की सेवाएं 

24 नवंबर की सुबह से बाधित है डाक विभाग की सभी सेवाएं 

जमा-निकासी से लेकर SPEED POST और आधार कार्ड बनाने का काम ठप 

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के GPO  (प्रधान डाकघर) पर एक खराब UPS चार दिन से भारी पड़ा है। चंपावत के डाकघर की सेवाएं 24 नवंबर से ठप हैं। सभी काम बाधित होने से लोगों को दुश्वारी हो रही है। और डाकघर में सन्नाटा पसरा है।      

जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर में इस सप्ताह के पहले दिन यानी 24 नवंबर सुबह 9 बजे UPS फुंक गया था। तबसे कामकाज ठप है। आज चौथे दिन 27 नवंबर को भी यही स्थिति है। 4 दिन से कामकाज ठप होने से लोगों को दुश्वारी हो रही है। जमा-निकासी से लेकर SPEED POST तक का काम बाधित है। डाकघर में रोजाना करीब 40 लाख रुपये का लेनदेन होता है। लोग ना रुपये निकाल पा रहे हैं और नहीं RD सहित अन्य योजनाओं में रुपये जमा करा पा रहे हैं। वहीं विभाग ने विकास भवन स्थित डाकघर से दो कर्मियों को भेज अति आवश्यकीय कार्यों को सुचारू करने की व्यवस्था तो की है, लेकिन इससे भी बहुत राहत नहीं मिली है।

 

क्या कहते हैं अधिकारी

फुंके UPS के स्थान पर नया UPS तो लग चुका है, लेकिन इसको चलाने के लिए एक उपकरण की जरूरत है। उपकरण यहां नहीं मिल रहा है, इसलिए मरम्मत करने के लिए आए इंजीनियर उपकरण को लेने गए हैं। कल 28 नवंबर तक इसके ठीक होने के बाद डाक विभाग का काम शुरू हो सकेगा। UPS के फुंकने से काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अलबत्ता विकास भवन के डाकघर में दो कर्मी भेज अति आवश्यकीय काम का संचालन जारी रखा गया है।

आईडी जोशी,

पोस्ट मास्टर, चंपावत।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.