Wednesday Dec 17, 2025

उत्तराखंड में चमोली सबसे फिसड्डी 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। बीसूका (बीस सूत्रीय कार्यक्रम) में चंपावत जिले ने लगातर चौथे महीने अपने शीर्ष क्रम को बरकरार रखा है। जुलाई से लगातार चौथे माह अक्टूबर में भी चंपावत ने उत्तराखंड में पहला स्थान बरकरार रखा है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि

जून में चौथे स्थान पर रहने वाला चंपावत जिला जुलाई से लगातार चौथे महीने पहले स्थान पर रहा। जुलाई, अगरत, सितंबर से लगातार अक्टूबर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चंपावत नंबर वन बना है। उसे कुल 129 अंकों में से 122 अंक (94.57%) प्राप्त हुए है। 

DM मनीष कुमार।

बीते 5 माह से चंपावत के DM की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व और सतत निगरानी से ये नतीजा आया है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग और उत्तराखंड शासन द्वारा जारी अक्टूबर माह के क्रमिक प्रतिवेदन के अनुसार चंपावत जिले को कुल 42 रैंकिंग मदों में से सर्वाधिक 38 मदों में श्रेणी 'A' (100 प्रतिशत उपलब्धि) मिली है। जबकि 3 मदों में श्रेणी 'B' (80% से अधिक) व 1 मदों में श्रेणी 'd' मिली है। चंपावत के बाद 91.67% के साथ बागेश्वर दूसरे व 81.40% के साथ ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रहा। चमोली सबसे फिसड्डी रहा। 

DM मनीष कुमार ने बीसूका में इस शानदार उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही विभागों को योजनाओं के प्रभावी क्रियांवयन के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक समय पर पहुंचे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.