बैठक में लोहाघाट के सब्जी दुकानदारों की दो टूक
स्टेशन बाजार में सब्जी दुकान लगाने वालों के लिए निर्धारित की गई है मंडी की जगह
नगर पालिका, व्यापार मंडल व राजस्व विभाग के प्रयास बेनतीजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट स्टेशन बाजार के सब्जी व्यापारियों ने सब्जी मंडी में दुकान लगाने से साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि स्टेशन बाजार में वे लंबे समय से व्यवसाय कर रहे हैं। यहां उनका व्यवसाय जम चुका है, जबकि सब्जी मंडी में उन्हें ग्राहक नहीं मिल पाएंगे। जिससे व्यवसाय पर मार पड़ेगी।
ईओ सौरभ नेगी ने स्टेशन बाजार के फल-सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में स्थानांतरण का प्रस्ताव दिया। कहा कि स्टेशन बाजार से सभी फल सब्जी की दुकानें मीट मंडी के पास सब्जी मंडी में शिफ्ट होंगी, लेकिन व्यापारियों और लोहाघाट संघर्ष समिति ने इसका पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे स्टेशन बाजार में लंबे समय से अपना व्यवसाय कर रहे हैं, सब्जी मंडी जाकर उनका व्यवसाय नहीं हो पाएगा।व्यापारियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। ईओ ने फल, सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले व्यवसायियों ने मानकों के अनुसार दुकानें नहीं लगाई तो कार्रवाई की चेतावनी दी।
बुधवार को हुई बैठक में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल, व्यापार मंडल महामंत्री विवेक ओली, लोहाघाट विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा, यूकेडी के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र पुनेठा, रमेश सिंह, मुकेश बगौली, गोपाल दत्त पुनेठा, भुवन चन्द्र गड़कोटी, मनीष सक्सेना, महेश सुतेड़ी, चंद्रशेखर उपाध्याय, भगवान सिंह ढेक,सभासद सुरेश फर्त्याल, योगेश जोशी, आशीष राय, पेशकार ललित खोलिया आदि मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.