Thursday Nov 27, 2025

क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वीं वाहिनी डीडीहाट को हराया 

SSB की चंपावत स्थित पंचम वाहिनी में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। SSB की चंपावत स्थित पंचम वाहिनी में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। शुभारंभ द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने किया। उद्घाटन मैच में SSB की पंचम वाहिनी ने 11वीं वाहिनी डीडीहाट को हराया। दूसरे मैच में भी डीडीहाट का कमजोर प्रदर्शन जारी रहा। 

यहां SSB परिसर में कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में शुरू पहले क्रिकेट मैच में पंचम वाहिनी चंपावत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 191 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में 11वीं वाहिनी डीडीहाट सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई। 

 

दूसरे मैच में 11वीं वाहिनी डीडीहाट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 86 रन बनाए। जवाब में 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ ने 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। उप कमांडेंट डॉ. वेदांतम मधुमिता, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार सहित SSB के तमाम अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.