टनकपुर के मनिहारगोठ में हुए हादसे में घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग, अस्पताल में चल रहा है इलाज, कार चालक पुलिस हिरासत में
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदान क्षेत्र टनकपुर के मनिहारगोठ में एक बेकाबू कार ने चाट के एक ठेले को जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ठेले के पास खड़े 4 लोग जख्मी हो गए। घायलों में 3 लोग एक ही परिवार के हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर से बनबसा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने चाट के ठेले में जबर्दस्त टक्कर मारी। ठेले के परखच्चे उड़ गए। टक्कर से 4 लोग घायल हो गए। चारों घायलों नसीमा खातून (55) पत्नी स्वर्गीय सलाउल्ला, नसीमा के बेटे मोहम्मद शकील (37), शकील की बेटी ताहिरा खातून (6) निवासी मनिहारगोठ और राजू (38) पुत्र भूप किशोर निवासी ज्ञानखेड़ा टनकपुर को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला अस्पताल ले जाया गया।
इलाज कर रहे डॉ. नौनिहाल सिंह के मुताबिक सभी चारों घायलों का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने कार सवार को सैलानीगोठ के पास पकड़ कर मनिहारगोठ पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।
© 2025. All Rights Reserved.