लोहाघाट ऋषेश्वर मंदिर के पास 18.07 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। पुलिस ने 18.07 ग्राम स्मैक के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। कार सवार तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लोहाघाट ऋषेश्वर मंदिर के पास 25 नवंबर की शाम चेकिंग के दौरान 3 लोगों को 18.07 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। अखिल पांडेय (22) निवासी बगौटी पंचेश्वर, दीपक चंद्र जोशी (23) निवासी गड़कोट चंपावत और राहुल विश्वकर्मा (21) निवासी बनीगांव लोहाघाट के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लोहाघाट के उप निरीक्षक कुंदन सिंह बोरा के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, संजय जोशी और कांस्टेबल अशोक वर्मा शामिल थे।
© 2025. All Rights Reserved.