Wednesday Dec 17, 2025

बाल संरक्षण पर चंपावत GGIC में हुई जागरूकता कार्यशाला में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बर्नवाल ने बच्चों के मूल अधिकारों का संरक्षण बेहद जरूरी है। यहां GGIC सभागार में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बाल अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में उन्होंने बच्चों के मूल अधिकारों, मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक रूप से सुरक्षित वातावरण में जीने का अधिकार सहित विभिन्न कानूनी जानकारी दे। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। 

जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश उप्रेती ने भारतीय न्याय संहिता एवं यूनिफॉर्म सिविल कोड में बच्चों से संबंधित प्रावधान बताए। डिप्टी चीफ (लीगल एंड डिफेंस काउंसिल) ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं यौन उत्पीड़न पर दंडात्मक कार्यवाही, पॉक्सो व जेजे अधिनियम की प्रमुख धाराओं की जानकारी दी। पुलिस की साइबर सेल के प्रभारी मनीष खत्री ने अभिभावकों, बच्चों व शिक्षकों को गैजेट्स के सुरक्षित उपयोग, साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन अपराध से बचाव और बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम पर जागरूक किया। ARTO सुरेंद्र कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट के संचालन में 25 नवंबर को हुए कार्यक्रम में ADM कृष्णनाथ गोस्वामी, अनुसचिव एसके सिंह, आरएस टोलिया एवं अनूप बमोला, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, DPO पीएस बृजवाल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष आनंदी अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य प्रकाश जोशी शूल, श्रम विभाग के अधिकारी सुनील तिवारी, सुपरवाइज़र पुष्पा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.