बनबसा क्षेत्र में सड़क सुधार को 393.91 लाख स्वीकृत
चंपावत के जिला पंचायत सदस्य कृष्णानंद जोशी ने जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार
देवभूमि टुडे
चंपावत। शासन ने चंपावत जिले की दो सड़कों को हरी झंडी दी है। इन दोनों सड़कों की घोषणा कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। लोनिवि के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता पलड़िया ने बताया कि दोनों रोडों को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। दोनों सड़कों के लिए 10-10 हजार रुपये की टोकन मनी भी जारी की गई है।
169.17 लाख रुपये से ग्राम पंचायत पल्सों से कलजाख होते हुए अमोड़ा तक 5 किमी लंबी सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बनबसा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोक निर्माण विभाग की 6.825 किमी आंतरिक सड़कों का 393.91 लाख रुपये से सुधारीकरण कार्य होगा। दोनों सड़कों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
चंपावत के जिला पंचायत सदस्य कृष्णानंद जोशी का कहना है कि पल्सों-कलजाख-अमोड़ा मोटर मार्ग निर्माण से रोडविहीन गांवों की दुश्वारी दूर होगी। कारोबार में इजाफे से लेकर ग्रामीण विकास में तेजी आएगी। जोशी ने सड़क को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
© 2025. All Rights Reserved.