राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों से 21 नवंबर की रात 161 जैलेटिन ट्यूब बरामद हुई थी
पाटी के गरसाड़ी का प्रशांत कुमार बिष्ट गिरफ्तार, जेल भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र से बरामद 161 जैलेटिन ट्यूबों से जुड़ी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पींचा द्वारा बनाई गई 4 टीमों ने आज 25 नवंबर को एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों से 21 नवंबर की रात 161 जैलेटिन ट्यूब बरामद हुई थी। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने से हड़कंप मच गया था। मामले में सल्ट थाने में BNS की धारा 288 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 4 (क) के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
SSP देवेंद्र पींचा ने ASP हरबंस सिंह और रानीखेत के CO विमल प्रसाद के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की थी। बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, LIU, IRB और स्थानीय पुलिस को भी मौके पर भेजकर घटनास्थल के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया था।
पुलिस टीम ने आज मंगलवार को प्रशांत कुमार बिष्ट (35) निवासी गरसाड़ी पाटी चंपावत को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 2016-17 में उसने 3 किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका लिया था। सड़क निर्माण के दौरान चट्टान मिलने पर उनके एक सहयोगी ने 2018 में कहीं से जैलेटिन ट्यूब मंगाईं थीं, लेकिन काम पूरा होने के बाद भी ये ट्यू बें कमरे में ही पड़ी रह गईं थीं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
© 2025. All Rights Reserved.