Wednesday Nov 26, 2025

लेकिन ग्रामीणों को नहीं ऐतबार, कहा-अवैध भी और मशीनों से भी हो रहा खनन                  

अवैध खनन की नहीं हुई पुष्टि: खान अधिकारी चित्रा जोशी 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। ग्रामीण भले ही आरोप लगा रहे हो कि चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे कई क्षेत्रों में ना केवल अवैध खनन, बल्कि मशीनों से भी बेधड़क खनन हो रहा है, लेकिन जिले का खनन विभाग ऐसा नहीं मानता। उसका दावा है कि जिले में खनन कार्य वैध तरीके से और नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है। 

 

जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी।

निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी रोड के आसपास लधिया नदी से मशीनों से खनन करने का आरोप क्षेत्र के लोग लगाते रहे हैं। लेकिन खनन अधिकारी ने आरोपों को खारिज करते हुए खनन नियमों के अंतर्गत होने की बात कही है।

जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी का कहना है कि 18 नवंबर को चूका के आसपास के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था। कहीं से अवैध खनन की पुष्टि नहीं हुई है। खान अधिकारी ने बताया कि रियासीबमन, मोस्टा सहित सीमांत के इस क्षेत्र में तीन खनन पट्टे दिए गए हैं। खनन कार्य में नियमों की अनदेखी ना हो, इसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण और छापों की करवाई की जा रही है। अब इसमें और तेजी लाई जाएगी। उनका कहना है कि फिलहाल अवैध खनन की शिकायतें सही नहीं पाई गई हैं। 

वहीं नाम नहीं बताए जाने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ना केवल अवैध खनन हो रहा है, बल्कि मशीनों से बेधड़क खनन किया जा रहा है। ग्रमीणों का यह भी कहना है कि जब विभाग अथवा प्रशासन की टीम आती है, तब ना केवल मशीनों से खनन बंद कर दिया जाता है, बल्कि अधिकांश बार निरीक्षण की सूचना खनन करने वालों को पहले से मिल जाती है।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.