CISF के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दे अपने साथी को अंतिम विदाई
चंदनी गांव के रहने वाले थे ASI भोपाल चंद, गौरव सेनानी कल्याण समिति ने जताया शोक
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। NHPC के टनकपुर पावर स्टेशन में तैनात CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के ASI भोपाल चंद (58) का निधन हो गया। बनबसा के पास चंदनी गांव के रहने वाले भोपाल चंद अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार बनबसा शारदा तट पर किया गया। बनबसा CISF के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दे अपने साथी को अंतिम विदाई दी।

जानकारी के मुताबिक ASI भोपाल चंद रविवार को अपने घर चंदनी में खाना खाने के बाद टहल रहे थे। इसी दौरान एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे अचानक गिर पड़े। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व उन्होंने दम तोड़ दिया। बनबसा शारदा तट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके अंतिम संस्कार में CISF के AC राजेश कुमार, अधिकारी और जवानों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर ने दो मिनट का मौन रह दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापड़ी, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, पुष्कर कापड़ी, भूपाल भट्ट, बीबी पांडेय, उमेश भट्ट, जंग बहादुर थापा सहित अनेक मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.