Thursday Nov 27, 2025

टनकपुर नगर पालिका के सभासद चर्चित शर्मा ने पालिकाध्यक्ष व EO को ज्ञापन भेजा 

बोर्ड बैठक के विकास से संबंधित पारित प्रस्तावों पर क्रियांवयन नहीं होने का आरोप लगाया 

28 नवंबर को होगी अगली बोर्ड बैठक 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका टनकपुर के एक सदस्य ने बोर्ड बैठकों में पारित प्रस्तावों का क्रियांवयन नहीं होने का आरोप लगाते हुए 28 नवंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक के विरोध करने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने सोमवार को पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। 

 

टनकपुर के वार्ड नंबर 7 के सदस्य चर्चित शर्मा ने आरोप लगाया है कि फरवरी से अब तक हुई पालिका बोर्ड की बैठक के प्रस्तावों का जमीनी स्तर पर कतई क्रियांवयन नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि शहर के विकास से संबंधित कई प्रस्ताव पारित होने के बावजूद रत्तीभर भी काम नहीं हुआ है। इन परिस्थितियों में शर्मा ने बोर्ड की बैठक को अनौचित्यपूर्ण बताया है। कहा कि अगर 28 नवंबर को होने वाली अगली बोर्ड की बैठक से पहले पूर्व की बैठकों के पारित प्रस्तावों के क्रियांवयन के लिए ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, तो वे और उनके अन्य साथी सभासद बोर्ड बैठक का विरोध करेंगे। 

उधर ईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे बनबसा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक बुड़लाकोटी का कहना है कि पूर्व में विवाद के चलते विकास संबंधी प्रस्तावों पर काम नहीं हो सका। पहली अक्टूबर को उनके द्वारा प्रभार लिए जाने के बाद बैठकों के विकास प्रस्तावों के क्रियांवयन पर काम शुरू किया गया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.