Monday Nov 24, 2025

नेपाल सीमा पर बनबसा सीमा चेकपोस्ट के पास की घटना 

खटीमा का रहने वाला था मृतक बुजुर्ग 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/बनबसा/टनकपुर। नेपाल सीमा पर बनबसा की SSB की जांच चौकी के पास बाइक से युवक के साथ आ रहे एक बुजुर्ग की एकाएक तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर SSB कर्मियों ने बुजुर्ग को तत्काल टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 

धनी राम। (फाइल फोटो)

 

 

बनबसा सीमा स्थित पुलिस की चेक पोस्ट के मुताबिक रविवार की दोपहर जांच चौकी से करीब 100 मीटर भारतीय सीमा की ओर एक व्यक्ति की हालत बिगड़ने की सूचना मिली। इसके बाद उनको अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में बुजुर्ग की मौत हो गई। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त खटीमा के गौहर पटिया, बिगराबाग निवासी धनीराम (65) के रूप में हुई है। पुलिस ने वाकये की परिजनों को फोन से सूचना दी।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.