धूरा समिति के 11वीं बार सभापति बने महेश चंद्र चौड़ाकोटी के अलावा उप सभापति गिरीश चंद्र तिवारी का भी हुआ अभिनंदन
वर्ष 1985 से लगातार सभापति चुने जाते रहे हैं सेनानी स्वर्गीय राम चंद्र चौड़ाकोटी के पुत्र महेश चंद्र चौड़ाकोटी
देवभूमि टुडे
चंपावत। सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के क्षेत्र धूरा (सूखीढांग) की PACS (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) के महेश चंद्र चौड़ाकोटी लगातार 11वीं बार सभापति बने। विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामचंद्र चौड़ाकोटी के बेटे महेश चंद्र चौड़ाकोटी वर्ष 1985 से धूरा समिति के लगातार सभापति निर्वाचित होते रहे हैं। उनके अलावा गिरीश चंद्र तिवारी निर्विरोध उप सभापति चुने गए हैं।
दोनों नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का समिति ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में समिति के सचिव तुलसी दत्त भट्ट, लेखाकार हितेश आर्या, संजय राना, सुमित मथेला, स्वरूप राम, प्रकाश चंद्र, मनोज चौड़ाकोटी, ज्ञान सिंह, सोबन सिंह, हीराबल्लभ, दुलभ राम, प्रेम सिंह आदि शामिल थे। समिति के सभापति महेश चंद्र चौड़ाकोटी ने कहा कि वे किसानों के कल्याण और समिति के हेतु के लिए काम करेंगे।

© 2025. All Rights Reserved.