Wednesday Dec 17, 2025

नैनीताल-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची धाम के पास रातिघाट के नजदीक शिप्रा नदी में लुढ़की कार 

अल्मोड़ा से विवाह समारोह में हल्द्वानी जा रहे थे शिक्षक व कर्मचारी नेता 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/नैनीताल/अल्मोड़ा। नैनीताल-भवाली खैरना अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची धाम के पास रातिघाट के नजदीक एक कार के अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिरने से एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और दो शिक्षक नेताओं की मौत हो गई है। वहीं एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हैं। अल्मोड़ा से विवाह समारोह में हल्द्वानी जा रहे ये सभी नेता अल्मोड़ा जिले के बताए गए हैं। हादसे की जानकारी लगने पर शिक्षकों और मिनिस्ट्रियल कर्मियों में शोक छा गया। 

 

पुष्कर सिंह भैसोड़ा (बाएं ऊपर), सुरेंद्र भंडारी (बाएं नीचे) व संजय बिष्ट (दाएं)। (तीनों फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक आज 22 नवंबर की शाम अल्मोड़ा के हवालबाग से हल्द्वानी जा रही बारात की एक कार कैंची धाम के पास रातिघाट के नजदीक बेकाबू होकर नदी में लुढ़क गई। मृतकों में एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के उत्तराखंड के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय बिष्ट और महामंत्री सुरेंद्र भंडारी शामिल हैं। जबकि शिक्षक मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। भवाली अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही खैरना पुलिस और SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। हादसे की जानकारी लगने के बाद से शिक्षक एवं मिनिस्ट्रियल कर्मी गमगीन हैं।

 




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.