बनबसा डिग्री कॉलेज के पास कूड़े के डंपिंग जोन में 22 नवंबर को लगी आग, आग लगने की वजह का पता नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा डिग्री कॉलेज के पास कूड़े के डंपिंग जोन में आज 22 नवंबर की पूर्वान्ह एकाएक आग लग गई। जानकारी लगने पर फौरन मौके पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने आग बुझाई। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक आज शनिवार पूर्वान्ह करीब 10:30 बजे बनबसा डिग्री कॉलेज के निकट कूड़े के डंपिंग जोन में आग लगी। सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची फायर यूनिट ने MFE से पंपिंग कर 1 होज रील की सहायता से आग को बुझाया। वक्त पर हुई कार्रवाई से बड़ा नुकसान बचा लिया गया। फायर सर्विस टीम में लीडिंग फायरमैन राजेश कार्की, धर्मेंद्र लाल, फायरमैन दीपक सिंह रावत,जसवीर सिंह, सुभाष जोशी शामिल थे।
© 2025. All Rights Reserved.