

पदोन्नति में देरी से भड़के कर्मियों के प्रदर्शन के बाद शाम को शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने चंपावत CEO कार्यालय के बाहर किया था प्रदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति के लिए काउंसलिंग में देरी से गुस्साए एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीर्सस एसोसिएशन के विरोध का असर हुआ है। आज 22 नवंबर की सुबह कर्मियों ने मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव मिंटू राणा और फेडरेशन के महामंत्री जीवन चंद्र ओली के नेतृत्व में मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया और शाम होते-होते प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कर्मियों की मांग को मानते हुए आदेश जारी कर दिया।

कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति के लिए काउंसलिंग की मांग को लेकर धरना दिया। इस कारण प्रदेश में 160 प्रधान सहायकों की पदोन्नति प्रभावित हो रही थी। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश नाथ महंत, प्रभाकर दीक्षित, राघवेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, ललित मोहन, महेंद्र नाथ, मंजू तड़ागी, मालविका पंत, भानु प्रकाश, मनोहर लाल, विमला देवी आदि शामिल थे।
अलबत्ता आज 22 नवंबर की शाम को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों की विभागीय पदोन्नति में पदस्थापना काउंसलिंग का पत्र जारी कर दिया है। ऑनलाइन काउंसलिंग 29 नवंबर को होगी।
© 2025. All Rights Reserved.