चंपावत जिले के 10 केंद्रों में 2051 अभ्यर्थियों में से 1736 ने दिया इम्तिहान
देवभूमि टुडे
चंपावत। DElEd (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) की परीक्षा आज 22 नवंबर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 84.64% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चंपावत जिले के 10 (चंपावत में 3 और टनकपुर में 7) केंद्रों में कुल 2051 अभ्यर्थियों में से 1736 (84.64%) ने परीक्षा दी। निष्पक्ष परीक्षा के लिए सभी केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगाने के अलावा सभी केंद्रों पर विशेष चेकिंग व्यवस्था की गई थी।

© 2025. All Rights Reserved.