Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत जिले में परिवहन विभाग की कारवाई 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। चंपावत जिले में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे 4 वाहनों को सीज किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा आज 21 नवंबर से शुरू दो दिनी सघन मोटर वाहन जांच अभियान के पहले दिन 147 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा 118 DL निलंबित करने के साथ ओवरलोडिंग के 4 मामलों में 80 हजार रुपए कम्पाउंडिंग शुल्क के रूप में वसूला गया। 

ARTO मनोज बगोरिया के मुताबिक सड़क सुरक्षा को बेहतर करने और यातायात नियमों के अनुपालन के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। हेलमेट नहीं पहनने पर 114, सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 13, एंट्री सेस ना चुकाने पर 3, टैक्स नहीं देने पर 8, परमिट के बगैर चलने पर 3, बिना DL वाहन चलाने पर 3, अनधिकृत क्रैश गार्ड पर 1, मोबाइल उपयोग करने पर 1, किराया सूची नहीं लगाने पर1, आदेश के उल्लंघन पर 4, HSRP (High Security Registration Plate) नहीं होने पर 3, इंश्योरेंस के बगैर वाहन चलाने पर 2, रोड सेफ्टी उल्लंघन पर 2, अनकवर्ड गुड्स व्हीकल पर 1, ओवरलोडिंग (गुड्स वाहन) पर 3, रिफ्लेक्टर नहीं लगाने पर 4, अल्टरशन पर 1, ओवरलोडिंग (पैसेंजर वाहन) पर 3, ओवरलोडिंग (टू-व्हीलर) पर 1, ओवरसाइज़ लगेज पर 1, ध्वनि प्रदूषण पर 1 और फिटनेस की कमी पर 1 वाहन के खिलाफ कारवाई की गई।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.