मेजबान पंचम वाहिनी ने फाइनल मैच में 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ को हराया
कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की अंतर वाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। SSB परिसर में हुए फाइनल मैच में SSB की चंपावत स्थित पंचम वाहिनी ने 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ को 3-1 से हराया। विजेता टीम ने अनुशासन, तकनीक एवं टीम वर्क का उम्दा प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को पदक और ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन, दमखम और खेल भावना की सराहना की। कमांडेंट विक्रम ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं ना केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देती हैं, बल्कि वाहिनियों के बीच एकता, समन्वय और सौहार्द को भी मजबूत करती हैं।


इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर अंतर-क्षेत्रक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा। इससे पहले लीग मैच में पंचम वाहिनी चंपावत ने 11वीं वाहिनी डीडीहाट को 2-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में 5वीं वाहिनी चंपावत ने 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ को 2-1 से शिकस्त दी। 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ ने 11वीं वाहिनी डीडीहाट को 2-0 से हराया। रेफरी चंपावत खेल विभाग के ललित मोहन जोशी और रोहित जोशी थे। कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, उप कमांडेंट डॉ. वेदांतम मधुमिता, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार, ए राजा कुमार के अलावा एसएसबी के कार्मिक मौजूद थे।

© 2025. All Rights Reserved.