चंपावत में नकलरहित एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध
कल सुबह 10 बजे से होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं की गईं
देवभूमि टुडे
चंपावत। DElEd (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) की परीक्षा कल 22 नवंबर को होगी। परीक्षा को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में ADM कृष्णनाथ गोस्वामी ने नकलरहित एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी बंदोबस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।


परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगाने के अलावा सभी कक्ष निरीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने, महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर विशेष चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी पुख्ता प्रबंध करने को कहा गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चंपावत जिले के 10 (चंपावत में 3 व टनकपुर में 7) केंद्रों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 2051 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी। 20 नवंबर को हुई बैठक में पुलिस, शिक्षा सहित तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.