चंपावत जिले की सभी 23 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के सभापति और उप सभापति के निर्विरोध चुनाव संपन्न
वर्ष 1985 से धूरा समिति के लगातार सभापति चुने जाते रहे हैं सेनानी स्वर्गीय राम चंद्र चौड़ाकोटी के पुत्र महेश चंद्र चौड़ाकोटी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की सभी 23 PACS (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) के सभापति और उपसभापति के चुनाव आज 20 नवंबर को संपन्न हो गए। जिला सहायक निबंध प्रेम प्रकाश ने बताया कि चंपावत जिले की सभी 23 समितियां के सभापति और उप सभापति के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। इसके अलावा अन्य संस्थाओं के लिए भी 325 तक प्रतिनिधि भेजे गए हैं।
चंपावत विकासखंड की टनकपुर समिति के लिए नारायण सिंह महर, धूरा में महेश चंद्र चौड़ाकोटी, अमोड़ी में मीना देवी, चंपावत में मंजू साह, सिप्टी में कपिल खर्कवाल, हरतोल में सूरज सिंह, सिमिया में रघुवर सिंह और मंच सहकारी समिति के सभापति के रूप में प्रकाश सिंह चुने गए हैं।


महेश चंद्र चौड़ाकोटी।
4 दशक से लगातार सभापति हैं चौड़ाकोटी:
सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के क्षेत्र धूरा सूखीढांग की साधन सहकारी समिति के सभापति के रूप में महेश चंद्र चौड़ाकोटी लगातार 11वीं बार निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी जीवन गिरी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। नामी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामचंद्र चौड़ाकोटी के बेटे महेश चंद्र चौड़ाकोटी वर्ष 1985 से धूरा समिति के लगातार सभापति निर्वाचित होते रहे हैं।

© 2025. All Rights Reserved.