कल फंदे से लटका मिला था राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौल के शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट का शव
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/रीठासाहिब। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौल में संदिग्ध हालत में मृत मिले शिक्षक का पोस्टमार्टम के बाद आज 20 नवंबर को अंतिम
संस्कार कर दिया गया। शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट (50) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह का शव कल 19 नवंबर की सुबह स्कूल में एक कमरे में पंखे से लटका मिला था।
कठौल गांव से 9 किमी दूर बुड़म गांव के रहने वाले शिक्षक प्रताप सिंह का परिवार टनकपुर के पंचायतघर के पास रहता है। पंचनामा भरने के बाद आज 20 नवंबर को टनकपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बाद में टनकपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
© 2025. All Rights Reserved.