Friday Nov 21, 2025

कल फंदे से लटका मिला था राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौल के शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट का शव 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/टनकपुर/रीठासाहिब। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौल में संदिग्ध हालत में मृत मिले शिक्षक का पोस्टमार्टम के बाद आज 20 नवंबर को अंतिम

संस्कार कर दिया गया। शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट (50) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह का शव कल 19 नवंबर की सुबह स्कूल में एक कमरे में पंखे से लटका मिला था। 

 

कठौल गांव से 9 किमी दूर बुड़म गांव के रहने वाले शिक्षक प्रताप सिंह का परिवार टनकपुर के पंचायतघर के पास रहता है। पंचनामा भरने के बाद आज 20 नवंबर को टनकपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बाद में टनकपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

 



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.