Friday Nov 21, 2025

चंपावत नगर पालिका ने 11 दुकानदारों का चालान कर 3200 रुपये का जुर्माना वसूला 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने और स्वच्छता को प्रभावित करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने कार्रवाई की है। साथ ही अतिक्रमण करनेवालों को भी चेतावनी दी गर्ई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी के निर्देश में चले इस अभियान में 11 दुकानदारों का चालान किया गया। साथ ही 3200 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। 

 

चंपावत नगरीय क्षेत्र और दुकान का निरीक्षण करने के साथ पालिका ने सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने अथवा अन्य तरह से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ आज 20 नवंबर को अभियान चलाया। एंटी लिटरिंग और एंटी स्पीटिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 11 दुकानदारों का चालान किया गया। टीम में कर संग्रहकर्ता प्रकाश गिरिी, ललित मोहन पुनेठा, पवन पांडेय, प्रकाशनाथ, सूरज पुनेठा आदि शामिल थे। पालिका ने नागरिकों से शहर को साफ रखने और अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।



Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.