लोहाघाट के मंगोली गांव में तेंदुए के हमले में 12 नवंबर को मंगोली गांव के भुवन राम की मौत
वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने मंगोली गांव जाकर मृतकाश्रित के परिजनों को सांत्वना दी, वन अधिकारियों को भी दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट रेंज के अंतर्गत मंगोली गांव में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाले तेंदुए की लोकेशन अब तक नहीं मिल सकी है। लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक के पास तेंदुए के हमले में 12 नवंबर को मंगोली के भुवन राम (45) पुत्र देव राम की मौत हो गई थी।

वहीं आज 20 नवंबर को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने मंगोली गांव जाकर मृतकाश्रित के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही तेंदुए को जल्द से जल्द पिजड़े में लाने और ग्रामीणों को तेंदुए के खतरे से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश वन क्षेत्राधिकारी नारायण दत्त पांडेय को दिए। उपाध्यक्ष पांडेय के साथ लोहाघाट नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता, डिप्टी रेंजर सोबन राम, वन दरोग अजय टम्टा, रोहित मेहता, हिमांशु ढेक, अनीश आदि थे।
उधर चंपावत के उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मुआवजे की 6 लाख रुपये की राशि में से 1.80 रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है। ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही तेंदुए के खौफ से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। तेंदुए को ट्रैक करने के लिए विभाग की 5 टीमें गश्त कर रही हैं। 5 पिंजरे और 15 कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से भी तेंदुए की लोकेश ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।
© 2025. All Rights Reserved.