बर्दाखान के पास 240 क्वार्टर शराब संग पुलिस ने 1 को गिरफ्तार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट क्षेत्र में 5 पेटियों में 240 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ये शराब कार में ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ कार को भी सीज कर लिया है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक 19 नवंबर की रात बर्दाखान बाराकोट क्षेत्र में 5 पेटियों में अवैध 240 क्वार्टर MacDowell's no 1 whisky ब्रांड अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोचा गया। लोहाघाट थाने में पंकज सिंह अधिकारी (28) ग्राम मटियाल (रैघाड़ी) बाराकोट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में कारवाई करने वालों में ASI नवीन भट्ट, कांस्टेबल मोहन जुकरिया, अशोक वर्मा और गौरव दुर्गापाल शामिल हैं।
© 2025. All Rights Reserved.